
भूकंप के झटकों से धरती डोल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। लद्दाख के कारगिल में शुक्रवार तड़के 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिससे जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भी झटके महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, यह भूकंप सुबह 2:50 बजे आया, जिसकी गहराई 15 किलोमीटर थी। लेह और लद्दाख भूकंपीय जोन-4 में आते हैं, जिसे भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। लद्दाख के अलावा जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। हालांकि, अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
