बीते चंद्र ग्रहण के बाद से भारत समेत विदेशों में भी भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। सोमवार को
इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में 5.4 तीव्रता का भूकंप आने से करीब 50 लोगों की मौत और करीब 300 लोग घायल होने की सूचना है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार लगभग एक दर्जन इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप पश्चिम जावा प्रांत के सियांजुर क्षेत्र में केंद्रित था और गहराई 10 किलोमीटर थी।
सियांजुर जिले के स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि घरों सहित दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। ग्रेटर जकार्ता क्षेत्र में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. राजधानी में गगनचुंबी इमारतें तीन मिनट से अधिक समय तक हिलती रहीं और कुछ को खाली करा लिया गया।
रॉयटर्स के मुताबिक, कुछ लोगों ने जकार्ता के केंद्रीय व्यापार जिले में कार्यालयों को खाली कर दिया, जबकि अन्य लोगों ने इमारतों को हिलते हुए महसूस किया और फर्नीचर को हिलते हुए देखा।