राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू, प्रदेश की 18 टीम कर रही शिरकत

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। 21वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 और सीनियर स्टेट लेवल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ इनडोर स्टेडियम सूरजकुंड बागेश्वर में हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों से 18 टीम प्रतिभाग कर रहीं हैं।
स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कहा कि बागेश्वर जैसी छोटी जगह में बैडमिंटन एसोसिएशन बागेश्वर की ओर से शानदार आयोजन किया जा रहा है। यह स्थानीय बच्चों के लिए अच्छा अनुभव रहेगा। कहा कि उत्तराखंड की टीम राष्ट्रीय स्तर पर बहुत बेहतर प्रदर्शन कर रही है। आशा है कि इस बार भी स्टेट टूर्नामेंट से चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।  स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन की उपाध्यक्ष/जिलाधिकारी  अनुराधा पाल  ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बागेश्वर को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी देने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे, सचिव स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन बीएस मनकोटी, अंतरराष्ट्रीय कोच तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्य के पिता डीके सेन अंतरराष्ट्रीय स्थानीय खिलाड़ी हरेंद्र भाकुनी जी ,जिला अध्यक्ष भाजपा इंद्र फर्श्वान, नरेंद्र खेतवाल ,दिलीप खेतवाल, जिला खेल अधिकारी गुंजन बाला, दीपक खेतवाल, विपिन कर्नाटक, संजय वर्मा, अनिल कार्की, संतोष खेतवल, तरुण खेतवाल, कुलदीप मटियानी, अजय चंदोला, किशन नगरकोटी, मुकुल भाकुनी, भारत रावल, भरत कर्म्याल, केदार मेहता, विकास कोटनाला मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरीश दफौटी ने किया।