उपचुनाव के दृष्टिगत बागेश्वर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 7 पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर।आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत चैकिंग अभियान के दौरान /SOG/कोतवाली पुलिस ने किया 01आरोपी को गिरफ्तार। एसपी बागेश्वर ने आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एसओजी बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त क्रम में क्षेत्राधिकारी बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण में SOG/कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान अभियुक्त भूपाल सिंह निवासी-बिलोना थाना बागेश्वर जिला बागेश्वर उम्र-35 वर्ष को 04पेटी अंग्रेजी शराब IGL NO 1 GOLD XXX RUM व 03 पेटी मसालेदार देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 04 पेटी XXX RUM व 03 पेटी बाजपुर मसालेदार शराब बरामद की गयी। जिस आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना बागेश्वर में मु0FIR No- 64/23 धारा- 60 (1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रहलाद सिंह एसओजी प्रभारी, संतोष राठौर,एसओजी,भुवन बोरा ,एसओजी ,चालक राजेन्द्र कुमार,सुरेश आर्या,कोतवाली बागेश्वर,गिरीश बजेली कोतवाली बागेश्वर आदि लोग मौजूद थे।