ब्रेकिंग: शॉपिंग स्टोर में भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग, 22 की मौत, 50 से अधिक घायल

ख़बर शेयर करें -

फायरिंग की दिल दहला देने वाली घटना में 22 लोगों की मौत हो गई है। घटना में 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मामला अमेरिका के लेविस्टन शहर का है। जहां एक व्यक्ति ने एक शापिंग स्टोर के भीतर लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। उस समय बाजार में काफी रौनक थी। फायरिंग में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अब तक हमलावर गिरफ्तार नहीं हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात को एक सक्रिय शूटर ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। एंढ्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने फेसबुक पर संदिग्ध की दो तस्वीरें शेयर की हैं। लेविस्टन पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वे लेविस्टन में सक्रिय गोलीबारी के सिलसिले में एक वाहन की तलाश भी कर रहे हैं। मेन स्टेट पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि लेविस्टन में एक एक्टिव शूटर है। हमने लोगों से जगह-जगह शरण लेने के लिए कहा है. कृपया दरवाजे बंद करके अपने घर के अंदर ही रहें। कई स्थानों पर जांच की जा रही है। यदि आपको कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे तो कृपया 911 पर कॉल करें।