नशे के सौदागरों पर पुलिस की कार्रवाई, डेढ़ लाख की चरस के साथ दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। नशा मुक्त अभियान के एएनटीएफ/एसओजी टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1.444 किलोग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि संयुक्त टीम ने थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो की चैकिंग के दौरान खड़लेख के पास कपकोट – शामा मुख्य सड़क पर गोविंद सिंह पुत्र चन्दन सिंह उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम लीती, थाना – कपकोट के कब्जे से 752 ग्राम और नन्दन सिंह पुत्र स्व0 सूप सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी शान्तिपुरी न.4, थाना पन्तनगर , जिला-उधमसिंह नगर) के कब्जे से 692 ग्राम चरस बरामद की। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000 (एक लाख पचास हजार) आंकी गई है। उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कपकोट में धारा 8/20 NDPS act पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व एसओजी प्रभारी एसआई प्रहलाद सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का निधन