ब्रेकिंग : तीनों ब्लॉकों में जारी मतगणना, कहीं दिखा उलट फेर कहीं जीती उम्मीदें

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना तीनों ब्लॉकों में जारी है। मतगणना के शुरूआतीरूझानों में कई उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। कपकोट से निर्वतमान ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू को किलापारा क्षेत्र पंचायत से और उनकी पत्नी किरन दानू को क्षेत्र पंचायत बदियाकोट से हार से मिली है।

जिला कार्यालय से जारी चार बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक कपकोट ब्लॉक में 12 ग्राम पंचायत सदस्य, 42 ग्राम प्रधान, 11 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के परिणाम जारी हो चुके हैं। बागेश्वर ब्लॉक में ग्राम प्रधान के 77, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 13 और जिला पंचायत सदस्य का एक परिणाम जारी हुआ है। ब्लॉक गरुड़ में ग्राम प्रधान के 36, क्षेत्र पंचायत के 15 परिणाम आ चुके हैं। जिपं सीट पर अब तक परिणाम घो​​​षित नहीं हुए हैं। डीएम आशीष भटगांई ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में मतगणना शांतिपूर्वक ढंग से चल रही है। कहीं से किसी अप्रिय समाचार की सूचना नहीं है।