उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। मैदानी जिलों के साथ पहाड़ के जिलों में भी संक्रमण के मामले आने लगे हैं। शुक्रवार को देहरादून समेत छह जिलों में कोविड-19 संक्रमित मिले हैं। चंपावत जिले में कोरोना संक्रमित एक छात्रा की मौत होने से चिंता अधिक बढ़ रही है।
स्वास्थ्य विभाग की जारी ओर से हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेशभर में 29 पॉजिटिव मिले हैं। सबसे ज्यादा 21 कोरोना पॉजिटिव देहरादून जिले में मिले हैं। हरिद्वार जिले में तीन, और नैनीताल जिले में दो मरीजों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। टिहरी, पौड़ी, और चंपावत जिले में एक-एक कोविड-19 संक्रमित मिले।