Y20 कार्यक्रम के तहत विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा में आयोजित हुई चौपाल

ख़बर शेयर करें -

भारत देश G20 समूह का नेतृत्व कर रहा है इसी के निमित्त देश भर में युवाओं के मध्य इस विषय को व्यापक तौर पर ले जाने के उद्देश्य से भारतीय जनता युवा मोर्चा खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के साथ Y20 चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। आज सोमवार को विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा में Y20 के जिला संयोजक दीपक गस्याल की अध्यक्षता में Y20 चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीओ अंकित कंडारी और मुख्य वक्ता डॉ नीरज पंत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला संयोजक दीपक सिंह गस्याल ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई ।

सीओ कंडारी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए संवैधानिक और लोकतांत्रिक विषयों पर गहन चर्चा की। Y20 कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक डॉ नीरज पंत ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और युवा जितना मजबूत और शिक्षित होगा देश आने वाले समय में उतनी ही उन्नति करेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पढ़ना मात्र नहीं है आत्म ज्ञान होना हमें शिक्षित बनाता है। प्रधानाचार्य अब्बल सिंह तोपाल ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया उन्होंने छात्र छात्राओं को Y20 चौपाल कार्यक्रम की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में Y20 सदस्य संदीप जोशी, राजेन्द्र दानू,कमल कांडपाल, प्रशांत तिवारी, शिक्षक दयाशंकर नगरकोटी, चंदन कोरंगा, मनोज मेहता, अमित द्विवेदी, विनोद कांडपाल आदि मौजूद मौजूद रहे।