ब्रेकिंग: आरआरआर के गीत नाटू नाटू ने जीता ऑस्कर अवार्ड, डॉक्यूमेंट्री ‘द एलीफेंट व्हिस्परर’ भी जीती ऑस्कर

ख़बर शेयर करें -



सोमवार का दिन मनोरंजन जगत के लिए बेहद खास और भारत के लिए दोहरी खुशी वाला है रहा है। ऑस्कर अवार्ड के ओरिजनल सांग कैटेगिरी में शामिल आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर अवार्ड जीत लिया है । नाटू नाटू का मुकाबला टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ से था। इस कैटिगरी में नाटू-नाटू ने बाजी मारी। इस हिट डांस नंबर का संगीत एमएम कीरावनी ने दिया है. जबकि इसके लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं। ‘नाटू नाटू’ गाने को राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है। गाने के तमिल वर्जन को ‘नाटू कोथू’, कन्नड़ में ‘हल्ली नाटू’, मलयालम में ‘करिनथोल’ और हिंदी वर्जन में ‘नाचो नाचो’ के नाम से रिलीज किया गया। गाने के वीडियो में फिल्म के लीड एक्टर्स रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर ने डांस किया है। गाने की कोरियाग्राफी प्रेम रक्षित ने की है। वहीं प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलीफेंट व्हिस्परर’ को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.