लाल चीटियों के काटने से मासूम की मौत, एक बच्चा घायल

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में लाल चीटियों के काटने से मासूम बच्चे की मौत हो गई है। मृतक का भाई भी चीटियों के काटने से घायल हो गया था, जिसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। चीटियों के काटने से मौत का जिले में यह पहला मामला बताया जा रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार कपकोट तहसील के पौसारी गांव में गुरुवार की शाम आंगन में दो भाई खेल रहे थे। इस दौरान वह चीटियों की बांबी तक पहुंच गए और लाल चींटियों ने दोनों बच्चों को काट लिया। रात में ही ग्रामीण उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने छोटे बच्चे को मृत घोषित कर दिया।जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ वीके टम्टा ने बताया कि पौसारी निवासी भूपेश राम के पांच वर्षीय प्रियांशु तथा तीन वर्षीय सागर को लाल रंग की (रेड फायर प्रजाति) चीटियों ने काट दिया था। परिजन दोनों बच्चों को अस्पताल लाए, लेकिन एक बच्चे की अस्पताल आने तक मौत हो गई थी। दूसरे को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। मृतक बच्चा आंगनबाड़ी में पढ़ता था। बच्चे की मौत से परिजन सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिले के 381 मतदेय स्थलों पर होगा मतदान, बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां