भारत ने एशिया कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में मात दी। टीम ने मात्र 37 गेंद पर जीत के लिए मिला लक्ष्य हासिल किया और आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीता। मैच के हीरो भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे। उन्होंने कातिलाना अंदाज में गेंदबाजी करते हुए छह विकेट झटके। रन चेज में यह भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम मात्र 50 रन पर ढेर हो गई। टीम के केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके।भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने शुबमन गिल और इशांत किशन की जोड़ी मैदान में उतरी। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से खेलना शुरू किया और मात्र 6.1 ओवर में बिना विकेट खोए जीत हासिल कर ली। गिल ने नाबाद 27 और किशन ने नाबाद रहते हुए 23 रन बनाए। यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। टीम ने 263 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।