ब्रेकिंग: सुबह-सुबह 8.7 की तीव्रता के भूकंप के झटके, कई देशों में सुनामी का अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से रूस दहल गया। सुदूर पूर्वी क्षेत्र कैमचटका प्रायद्वीप के पास बुधवार सुबह सुबह 5.46 बजे जबर्दस्त भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.7 मापी गई है। यह भूकंप समुद्र के नीचे आया, जिससे पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई।
भूकंप के तुरंत बाद जापान और अमेरिका की एजेंसियों ने सुनामी वॉच जारी कर दिया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, एक मीटर (लगभग 3.28 फीट) ऊंची लहरें जापान के तटीय इलाकों में भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे के बाद पहुंच सकती हैं। इस आशंका के मद्देनज़र तटीय क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया है। रूसी प्रशासन के अनुसार अभी तक किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन एक किंडरगार्टन स्कूल को नुकसान पहुंचा है। क्षेत्रीय गवर्नर ने इस भूकंप को दशकों में सबसे शक्तिशाली बताया और तटीय क्षेत्रों के निवासियों से तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। यूएस सुनामी चेतावनी केंद्र ने भी चेतावनी दी है कि रूस और जापान के तटीय इलाकों में अगले तीन घंटों में खतरनाक लहरें पहुंच सकती हैं। इसके अलावा फिलीपींस, मार्शल आइलैंड्स, पलाऊ और आसपास के द्वीपों में भी हल्की लहरों का खतरा जताया गया है।

Ad Ad