ब्रेकिंग: अलकायदा चीफ अल जवाहिरी का खात्मा, अमेरिका ने ड्रोन हमले में किया ढेर

ख़बर शेयर करें -

आतंकवादी संगठन अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद इसकी पुष्टि की है। जवाहिरी इन दिनों अफगानिस्तान में रह रहा था। तालिबान ने अमेरिकी ड्रोन हमले पर विरोध जताकर इसे अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन बताया है।
मिस्र के डॉक्टर और सर्जन जवाहिरी ने अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 के हमलों में चार विमानों को हाईजैक करने में मदद की थी। इनमें दो विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टावर्स से टकरा गए थे। जबकि तीसरा विमान अमेरिकी रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन से टकराया। चौथा विमान शेंकविले में एक खेत में क्रैश हुआ था। इस घटना में 3,000 लोग मारे गए थे। इस हमले के मुख्य आरोपी ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने पाकिस्तान के एबटाबाद में ढेर किया था। लादेन के मारे जाने के बाद जवाहिरी अलकायदा का चीफ बना था।
अल जवाहिरी के खात्मे की जानकारी देते हुए बाइडन ने कहा कि शनिवार को मेरे निर्देश पर अफगानिस्तान के काबुल में सफलतापूर्वक ड्रोन स्ट्राइक की गई, इसमें अलकायदा का सरगना अयमान अल-जवाहिरी की मौत हो गई। यह 11 नवंबर 2001 को हुए हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक और कदम है। अब न्याय मिल गया है।