ब्रेकिंग: बागेश्वर-कपकोट मार्ग पर टूटा पहाड़, यातायात बाधित (देखें दरकते पहाड़ का वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बागेश्वर-कपकोट मोटर मार्ग पर भारी बारिश के बाद पहाड़ टूट कर गिरने से यातायात ठप हो गया है सड़क बंद होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। पहाड़ी गिरने से कुछ ही पहले सड़क से जेसीबी गुजरी थी। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था।


शनिवार की सुबह करीब 6:30 बजे कभड़ भ्योल के पास अचानक से पहाड़ी दरकने लगी। घिरौली गांव के एक बच्चे ने अपने मोबाइल फोन पर दरकते पहाड़ का वीडियो बना लिया। भूस्खलन से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क और नदी में जा गिरा, जिसके चलते यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। सड़क के बंद होने से बागेश्वर से कपकोट जाने वाले और कपकोट से बागेश्वर आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग बालीघाट से घिरौली होते हुए पैदल मंडलसेरा बायपास पहुंच रहे हैं।