बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए अब काउंटडाउन शुरू हो गया है अभी खबर लिखे जाने के लगभग 24 घंटे पश्चात बागेश्वर विधानसभा का नेतृत्व तय हो जाएगा।
प्रशासन ने मतगणना को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। सुरक्षा इंतजामों के बीच ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। डिग्री कॉलेज परिसर में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कल शुक्रवार को सुबह आठ बजे से 14 टेबलों पर मतगणना शुरू कर दी जाएगी और 13 राउंड में 188 बूथों की मशीनों का परिणाम लिया जाएगा। मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण में प्रशिक्षण नोडल जिला शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सौन ने कर्मियों को कहा कि मतगणना में जरा सी चूक पूरे चुनाव को प्रभावित कर सकता है उन्होंने कर्मियों से गंभीरता और सतर्कता से मतगणना करने के निर्देश दिए हैं।