कपकोट के सुंदर गढ़िया बने भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के सहायक कोच

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट तहसील क्षेत्र के तोली गांव निवासी बॉक्सिंग कोच सुंदर सिंह गढ़िया को भारतीय सीनियर महिला बॉक्सिंग टीम का सहायक कोच चुना गया है। वह 31 अक्तूबर से जॉर्डन में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में टीम के मुख्य कोच भाष्कर भट्ट के सहायक की भूमिका निभाएंगे। शनिवार को टीम के साथ गढ़िया जॉर्डन रवाना हो गए हैं।
सुंदर गढ़िया वर्ष 2017 से भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के कोचिंग स्टॉफ से जुड़े हैं। वह जूनियर महिला बॉक्सिंग टीम के सहायक कोच की भूमिका निभा चुके हैं। जॉर्डन रवाना होने से पूर्व कोच गढ़िया ने बताया कि एशियन चैंपियनशिप के लिए टीम ने पटियाला में आयोजित ‌शिविर में कड़ा अभ्यास किया है। खिलाड़ियों की कमजोरियों को दूर करने पर काफी कार्य किया गया है। प्रतियोगिता में टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। प्रतियोगिता में खेलने वाली 12 सदस्यीय टीम में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी लवलीना भी शामिल हैं।