घर में घुसकर मोबाइल और नकदी चुराने वाला गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर मोबाइल और नकदी चुराने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद हो गया है।

  12 जून बुधवार को वादी राजीव सिंह पुत्र श्री रामकृत सिंह निवासी त्यूनेरा ने उपस्थित थाना कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सुबह 2:36 से 2:57 के बीच  कोई व्यक्ति घर के दरवाजे का कुंडा तोड़कर घर में घुसा और मोबाइल, पावर बैंक समेत कुछ नकदी भी ले उड़ा। पुलिस ने धारा 457/380 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। सीओ अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कोतवाल केएस नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए आरोपी करन कुमार पुत्र हरीश कुमार, निवासी- बेडातड़ा सानिउडियार, थाना-काण्डा, जिला-बागेश्वर, 19 साल को द्यागण बाइपास से मय चोरी के सामान और 140 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करने पर आरोपी के खिलाफ धारा 411 की बढोत्तरी की गई। पुलिस टीम में एसआई सतपाल सिंह, एचसी रविंद्र सिंह, सुरेश आर्या, आरक्षी प्रकाश सिंह, चालक भुवन प्रसाद शामिल थे।