अंकित पांडेय ने गणित विषय पर हासिल की पीएचडी की डिग्री, जिले में खुशी की लहर

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। तहसील गरुड के ग्राम स्याल्दे टीट निवासी अंकित पांडेय ने गणित विषय पर पीएचडी की डिग्री हासिल की है। उन्होंने अपना शोध कार्य डीआरडीओ के डॉ इन्दीवर गुप्ता ने निर्देशन में पूरा किया।
तहसील गरुड के स्याल्देटीट निवासी नवीन चंद्र पांडेय के पुत्र अंकित पांडेय ने दिल्ली विश्वविद्यालय से गणित विषय में डाक्ट्रेट की उपाधि हासिल की है। उन्होंने डीआरडीओ के डॉ इन्दीवर गुप्ता के निर्देशन में उपविषय ‘डिजाइनिंग एंड एनालिसिस ऑफ़ पब्लिक के क्रिप्टोग्राफिक प्रोटोकॉल्स यूजिंग सर्टेन ऐलजेब्रइक स्ट्रक्चर्ज ‘ था। जिन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय के 99वे दीक्षांत समारोह में भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में यह उपाधि प्रदान की गई। श्री पांडेय वर्तमान में गलकोटिया यूनिवर्सिटी नोएडा में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है। उनकी इस उपलब्धि पर प्रदेश के कबीना मंत्री चन्दन राम दास, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, जनार्दन लोहनी, भरत फर्स्वाण, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश जोशी, गिरीश कोरंगा, दीपक पाठक, व्यापार संघ के लक्ष्मी दत्त पांडेय, बबलू नेगी, नंदन अलमियां आदि ने बधाई दी है।