विद्यार्थियों की प्रतिभा देख आप भी कह उठेंगे ‘वाह’

ख़बर शेयर करें -

धूमधाम से मनाया प्रतिभा दिवस

राजकीय इंटर कॉलेज वज्युला में धूमधाम से प्रतिभा दिवस मनाया गया। छात्र छात्राओं ने प्रतिभा दिवस पर जहां मानव श्रृंखला बनाई, वही निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता में भागीदारी कर अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम के तहत एकल गायन और नृत्य पेश कर मन मोहा।

यह भी पढ़ें 👉  बागनाथ मंदिर में हुआ होली समागम, कई गांव के होल्यारों ने बाबा के दर पर किया खड़ी होली गायन

प्रतिभा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीपक आर्य ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के शैक्षणिक और मानसिक विकास में मददगार होते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक विद्यार्थियों से प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने को कहा। इस मौके पर आलोक पांडेय, राजेश्वरी कार्की, हरीश फर्स्वाण सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हिमानी जोशी ने किया। इस मौके पर ममता रानी, किशन राणा, भगवती बोरा, विनीता अलमियां, ललित जोशी, पूनम बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा बागनाथ ग्रुप विजेता, बालाजी ग्रुप नदीगांव रही उपविजेता, स्वीप ने कराई महिला होली प्रतियोगिता