हल्द्वानी। नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हल्दुचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र से तीन सप्ताह पहले लापता हुई लड़की का शव मिलने पर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में जोरदार प्रदर्शन कर चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक विगत तीन अगस्त को खड़कपुर क्षेत्र से एक लड़की लापता हो गई थी। परिजन लगातार पुलिस से युवती की बरामदगी की गुहार लगा रहे थे, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। शनिवार को पता चला कि लापता लड़की की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। उसका शव ऊधमसिंह नगर जिले में किच्छा के बरा के जंगल से बरामद हुआ।
शव की शिनाख्त के लिए पुलिस परिजनों को लेकर मौके पर गई। इधर लड़की की हत्या की खबर मिलते ही ग्राम प्रधान शंकर जोशी ग्रामीणों के साथ पहुंचकर हल्दुचौड चौकी में जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए वह धरने पर बैठ गए। ग्राम प्रधान का कहना है कि पुलिस लगातार उनको गुमराह कर रही थी। घटना में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है लिहाजा जब तक चौकी इंचार्ज को निलंबित नहीं किया जाता वह धरने पर डटे रहेंगे।