क्रिकेट जगत में शोक की लहर, नहीं रहे अंपायर कोएर्टजन

ख़बर शेयर करें -

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंपायर रूडी कोएर्टजन का कार हादसे में निधन हो गया। 73 साल के कोएर्टजन गोल्फ खेलकर वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा भयानक था और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके बेटे ने घटना स्थल पर ही उनकी मौत होने की पुष्टि की है।

रूडी कोएर्टजन क्रिकेट के सबसे महान अंपायरों में शुमार थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोएर्टजन केप टाउन से गोल्फ खेलकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार रिवर्सडेल के पास दूसरे वाहन से टकरा गई और हादसे में उनकी मौत हो गई। इस हादसे में कोएर्टजन के अलावा दो अन्य लोगों की भी मौत हुई है। महान अंपायर के निधन पर क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने शोक जताया है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.