3.270 किग्रा चरस के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत चम्पावत पुलिस ने 3.270 किलोग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
चल्थी चौकी पुलिस, एसओजी, एडीटीएफ और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने खटोली-अमोड़ी मार्ग से संजय सिंह माहरा पुत्र भगवान सिंह माहरा, निवासी ग्राम पचनई, पोस्ट अमोड़ी, कोतवाली चम्पावत उम्र-23 को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में विपिन चन्द पन्त क्षेत्राधिकारी चम्पावत योगेश चन्द्र उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत आदि मौजूद रहे।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.