पहाड़ी जिलों में बढ़ रहे नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस व्यापक अभियान चला रही है। चंपावत जिले के बनबसा में नेपाल सीमा पर स्थित शारदा बैराज पुलिस चौकी एवं सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए सीमा क्षेत्र में स्थित पिलर नंबर 805 के पास से दो नेपाली नागरिकों को 6 किलो 565 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बनबसा थाने के अंतर्गत आने वाली शारदा बैराज पुलिस चौकी एवं सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल के कंचनपुर निवासी दो युवकों पुरन बुडा एवं रविंद्र बुडा को कुल 6 किलो 565 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों चरस तस्कर नेपाल से चरस को भारत की ओर ला रहे थे। एसपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। एसपी ने कहा यह इस वर्ष की तीसरी बड़ी बरामदगी है। पुलिस टीम को 5000 की धनराशि से पुरस्कृत किया गया है। एसपी ने कहा चंपावत पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस टीम में एसओ बनवसा लक्ष्मण सिंह जगवान, ललित पांडे चौकी प्रभारी शारदा बैराज, हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह व एसएसबी के जवान शामिल थे।