प्रकृति ने किया हिम श्रृंगार, ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से लकदक (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में बारिश के साथी बर्फबारी का दौर जारी है। जहां मैदानी क्षेत्र में बारिश हो रही है, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर चल रहा है। ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बर्फ से पहाड़ों की चोटियां, लोगों के घर, खेत, खलिहान बर्फ से लकदक हो गए हैं। बर्फबारी के बाद मौसम भी ठंडा हो गया है। तापमान में गिरावट से लोगों को अधिक ठंड का सामना करना पड़ रहा है।


  बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के पिंडर घाटी और बिचला दानपुर के इलाकों में भी भारी बर्फबारी हुई है। पिंडर घाटी के खाती, वाछम, विनायक, कर्मी, बदियाकोट, बिचला दानपुर के लीती, गोगिना में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  पति-पत्नी के बीच का विवाद हुआ जानलेवा, पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट