पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बरामद की 100 लीटर कच्ची शराब

ख़बर शेयर करें -



बागेश्वर। आगामी विधानसभा उपचुनाव शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराये जाने और आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बरामद की।
थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में झिरौली पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त चैकिंग के दौरान औखली सिरौद, थाना झिरौली, बागेश्वर में 100 लीटर अवैध शराब खाम, कीमत 20,000/-₹ बरामद की। बरामदा माल को आवश्यक कार्यवाही के लिए आबकारी विभाग द्वारा अपने साथ आबकारी विभाग, बागेश्वर ले गई। टीम में एचसी 42 cp लाल सिंह भाकुनी, एचसी 51 cp शेखर चंद्र आर्या, प्रधान आबकारी सिपाही पवन कंबोज, आबकारी सिपाही विजय खड़ायत, आबकारी सिपाही बलजीत सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, भाजपा नेता ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल