बागेश्वर। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी रोकने के लिए पुलिस का व्यापक अभियान चल रहा है। जिसके तहत एसओजी टीम ने भारी मात्रा में चरस के साथ पिथौरागढ़ जिले के युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कपकोट थाना क्षेत्र में एसओजी प्रभारी एसआई प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी रोकने को चैकिंग चल रही थी। इसी दौरान कपकोट-चेटाबगड़-नाचनी रोड पर बुड़राखेत को जाने वाले पैदल पुल के पास से गोविन्द सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी- ग्राम बुढ काफल, थाना डीडीहाट, जिला- पिथौरागढ़, उम्र-28 वर्ष को 1.778 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया l आरोपी के खिलाफ कपकोट थाने में धारा- 8/20एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।