नुपुर शर्मा के समर्थन में आए पाकिस्तानी मूल के लेखक

ख़बर शेयर करें -

पैगम्बर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी मामले में भाजपा से निलंबित हुई नुपुर शर्मा का जहां भारी विरोध हो रहा है, वहीं कई लोग उनका समर्थन कर रहे हैं। पाकिस्तानी मूल के मशहूर लेखक तारिक फतेह ने भी उनका समर्थन किया है। वहीं नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने भारत के लोगों को नुपुर का समर्थन करने की सलाह भी दी है।

मशहूर लेखक तारिक फतेह ने कहा है कि लोग हिंदुओं के देवी-देवताओं का मजाक बना लेते हैं। उसपर कोई नहीं बोलता है, लेकिन अगर नुपुर ने कुछ बोल दिया तो उसके लिए इतना बखेड़ा बना दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आधी रात को ऑपरेशन सिंदूर से लिया पहलगाम हमले का बदला, पीओके में घुसकर 70 से अधिक आतंकी किए ढेर

नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने कहा, ‘यह बहुत हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता नुपूर शर्मा के पैगंबर के बारे में सच बताने पर भड़के हुए हैं। भारत उन्होंने ट्वीट करके कहा कि तुष्टीकरण कभी काम नहीं करता है। यह चीजों को और ज्यादा खराब कर देता है। इसलिए भारत के मेरे मित्रों आप मुस्लिम देशों की धमकी में नहीं आएं। आजादी के लिए खड़े हों और अपनी नेता नुपूर शर्मा के बचाव में गर्व महसूस करें।