युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का भी आरोप

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
विगत पांच जुलाई को कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उमेश तिवारी निवासी-भीड़ी (दफौट) थाना-कोतवाली बागेश्वर, जिला-बागेश्वर, उम्र-24 वर्ष ने उसे शादी का झांसा दिया और बागेश्वर से अलग-अलग जगह ले जाकर उसका शारीरिक शोषण किया गया। आरोपी ने उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  376/504/506/IPC व 3 (2) (V), 3(2) (V) एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। एसएसआई संजय बृजवाल व पुलिस टीम ने आरोपी को ताकुला टैक्सी स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया। मामले में युवक के भाई के खिलाफ भी एससी एसटी अधिनियम के तहत केस दर्ज है।