प्रशासन की टीम जो नहीं कर पाई, वो ग्रामीणों ने कर दिखाया, टूरिस्ट गाइड का सुंदरढूंगा में ही किया गया अंतिम संस्कार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। सुंदरढूंगा ट्रैकिंग रूट में बर्फीले तूफान की चपेट में आने वाले टूरिस्ट गाइड का ग्रामीणों ने वहीं जाकर अंतिम संस्कार कर दिया है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस और तहसील प्रशासन को दी। जिसके बाद पुलिस मामले की अंतिम रिपोर्ट तैयार कर रही है।

पिछले साल 12 अक्टूबर को बाछम गांव के जैंकुनी तोक निवासी गाइड खिलाफ सिंह दानू पांच बंगाली ट्रैकरों को लेकर सुंदरढूंगा ट्रैक पर गए थे। 18 अक्टूबर को वह लापता हो गए। जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने कपकोट थाने में दर्ज कराई। हालांकि इसका कोई लाभ नहीं हुआ, आखिरकार गाइड के शव को ग्रामीणों ने ही खोजा। शव मिलने की जानकारी प्रशासन को दी गई, लेकिन प्रशासन की भेजी टीम यहां भी खाली हाथ रही। खराब मौसम के कारण टीम शव तक नहीं पहुंच सकी। विपरीत हालातों के बावजूद ग्रामीणों ने हार नहीं मानी और स्वयं गाइड के शव को लाने सुंदरढूंगा पहुंचे। ग्रामीणों ने देवीकुंड के भनार जाकर शव को लाने का प्रयास किया, लेकिन शव बुरी हालत में था। जिसके कारण शव का वहीं अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, अनुपस्थिति मिले पांच डाॅक्टर

इधर, एसडीएम पारितोष वर्मा ने कहा कि ग्रामीणों ने गाइड के शव की पहचान कर अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस मामले की रिपोर्ट तैयार कर रही है। गाइड के परिजनों को शासन से अनुमन्य सहायता राशि प्रदान की जाएगी।