बागेश्वर। मुख्यालय दफौट मोटरमार्ग के समीप नगरपालिका द्वारा डाले जा रहे कूड़े के विरोध में दफौट क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वो 12 जनवरी से नगरपालिका को इस क्षेत्र में कूड़ा नहीं डालने देंगे।
जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि नगरपालिका बिना अनुमति के हमारे क्षेत्र में अनियंत्रित तरीके से कूड़ा डाल रही है जिसके विरोध में ग्रामीण सितंबर2017 में भी धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। तत्कालीन एसडीएम और नगरपालिका के ईओ ने ग्रामीणों को 4 माह का लिखित आश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त करवाया था। उन्होंने कहा कि नगरपालिका के अनियंत्रित तरीके से कूड़ा डालने से क्षेत्र में प्रदूषण के साथ अन्य दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मामले में उचित कार्यवाही न होने पर आगामी 12 जनवरी से क्षेत्र में डाले जा रहे कूड़े को रोकने की चेतावनी दी है।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जेठाईं मदन राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य सिरौली आनंद तिवारी, हेमंत बिष्ट, विवेक दफौटी, भरत दफौटी,चंदन कनवाल आदि मौजूद थे।