न्यूज चैनलों पर होने वाली डिबेट कभी कभी अलग ही मोड़ ले लेती है। ऐसे में डिबेट में होने वाली चर्चा की बजाय डिबेट में शामिल व्यक्ति चर्चित हो जाते हैं। खासतौर पर ऐसे वाकए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में होते हैं। फिर ऐसा ही मामला पाकिस्तानी टीवी डिबेट शो में दिखा है, जिसे देखकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं।
दरअसल, पाकिस्तान में विरोधी राजनीतिक दलों के नेता टेलीविजन पर लाइव तीखी झड़प में शामिल हो गए। यह टकराव शारीरिक हिंसा तक बढ़ गया, जिसमें दोनों प्रतिभागी आपस में झगड़ने लगे और मामला मारपीट तक पहुंच गया। नेताओं ने लाइव शो में जमकर लात घूंसे चलाए और खूब गालियां भी दी।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनेटर अफनान उल्लाह खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से जुड़े एक प्रमुख व्यक्ति शेर अफजल खान मारवात के बीच शारीरिक विवाद सामने आया, जो डिबेट के दौरान हुआ। यह विवाद तब भड़का जब अफनान उल्लाह ने प्रसारण के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अपशब्द कह दिए।
जब अफनान ने इमरान खान के बुरा-भला कहा तो गुस्से में आकर, मारवात ने अफनान उल्लाह खान को एक थप्पड़ मार दिया। इसके बाद, पीएमएल-एन सीनेटर ने कथित तौर पर पीटीआई वकील को अपने वश में कर लिया, उसे जमीन पर गिरा दिया, और जब तक चालक दल ने हस्तक्षेप नहीं किया, तब तक उसे लात और मुक्कों से मारते रहे।