अपडेट: मसूरीकांठा-होकरा मार्ग पर हुए हादसे के मृतकों की हुई पहचान, सीरी गांव के रहने वाले थे मृतक महिला और पुरुष

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। पिथौरागढ़ जिले के मसूरीकांठा-होकरा मोटर मार्ग पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे के मृतकों की पहचान हो गई है। मृतक महिला और पुरुष कपकोट के सीरी गांव निवासी हैं।
मंगलवार की सुबह होकरा रोड पर उसी जगह ऑल्टो के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी, जहां पिछले सप्ताह को वाहन गिरने पर विचला दानपुर क्षेत्र के 10 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई और शव खाई से बाहर निकाले गए। मृतक खुशाल सिंह कोरंगा निवासी सीरी और यमुना देवी, निवासी सीरी थे। बताया जा रहा है कि दोनों घर से तीन दिन पहले चले गए थे। दोनों मृतक शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। घटना के बाद गांव में शोक की लहर हैं।