अपडेट: सड़क हादसे में एक पुरुष, तीन महिलाओं की गई जान, मासूम बच्ची और महिला गंभीर जख्मी

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। सड़क हादसे में एक पुरुष और तीन महिलाओं की जान गई है। हादसे में एक मासूम बच्ची और एक महिला घायल है। घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
कपकोट पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार नामतीचेटाबगड़ से शामा आ रही कार संख्या यूए-04-ई, 4727 रमाडी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार चेटाबगड़ निवासी दरपान सिंह 60 वर्ष पुत्र दान सिंह, लीला देवी 55 वर्ष पत्नी खुशाल सिंह, गोपुली देवी 62 वर्ष पत्नी गोपाल सिंह, भनार गांव निवासी मानुली देवी 52 वर्ष पत्नी पान सिंह की मौत हो गई है, जबकि पुष्पा देवी 35 वर्ष पत्नी बलवंत सिंह और ढाई साल की मासूम ज्योति घायल हो गई है। स्थानीय ग्रामीण घायलों को प्राइवेट वाहन से खड़लेख तक लाए। यहां से 108 एंबुलेंस से सीएचसी कपकोट लाए। सूचना के बाद थानाध्यक्ष कपकोट प्रताप सिंह नगरकोटी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.