जिले में तीन दिन के भीतर चरस के तीन मामले उजागर, सात आरोपी गिरफ्तार
बागेश्वर। जिले में चरस तस्करी के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं। तीन दिन के भीतर पुलिस और एसओजी की टीम ने तीन मामलों में सात तस्करों को गिरफ्तार कर 9.886 किग्रा चरस बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने बुधवार को चरस बरामद होने के दो मामलों का खुलासा किया। पहले मामले में आरोपी सोराग निवासी मदन सिंह दानू पुत्र महेंद्र सिंह दानू को 1.076 किग्रा चरस के साथ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
वहीं बुधवार शाम को हुए दूसरे मामले के खुलासे में 3.022 किग्रा चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी। एसपी वर्मा ने बताया कि एसओजी प्रभारी एसआई कुंदन सिंह रौतेला के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत भजन सिंह पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह निवासी दोबाड़ और शंकर सिंह पुत्र स्व. दान सिंह को रतिया, गोलना पुल के समीप से चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।