20 फरवरी से सरयू पुल पर बंद रहेगा आवागमन, जानिए यातायात प्लान

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। एनएच इकाई 20 फरवरी से पुराने सरयू पुल मरम्मत व रखरखाव कार्य किया जाना है जिसके दृष्टिगत 20 फरवरी से बागेश्वर पुलिस द्वारा जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिये उक्त मार्ग में चलने वाले सभी प्रकार के वाहनों को डायवर्जन किया गया है , उक्त के दृष्टिगत जनता से अपील है की वह यातायात के नियमों व बनाये गये डायवर्जन रूट का पालन करते हुए अपना पूर्ण सहयोग देगें । सरयू पुल के मरम्मत एवं रखरखाव के दृष्टिगत 20 फरवरी से बागेश्वर पुलिस द्वारा वाहनों का रुट प्लान तैयार किया गया हैं डायवर्जन निम्न प्रकार रहेगा।पुराने सरयू पुल मरम्मत कार्य के दौरान पुराने सरयू पुल पर दिनांक 20/02/2025 से सभी प्रकार के वाहनो व लोगो का आवागमन पूर्ण रूप से बन्द रहेगा। पिथौरागढ़-काण्डा मार्ग से अल्मोड़ा, हल्द्वानी जाने वाले समस्त वाहन पुराना ARTO तिराहे से चन्डिका रोड होते हए बिलौना बाईपास होते हुये अपने गन्तव्य को जायेंगे।कपकोट मार्ग से अल्मोड़ा, हल्द्वानी जाने वाले समस्त वाहन आरे बाईपास/मण्डलसेरा बाईपास/ पुराना ARTO से चन्डिका रोड होते हए बिलौना बाईपास होते हुये अपने गन्तव्य को जायेंगे।पिथौरागढ़-काण्डा मार्ग से बागेश्वर आने वाले निजी चौपहिया वाहन भागीरथी बाईपास से आरे बाईपास होते हुए बाजार आयेगें।भारी वाहनो का आवागमन शहर क्षेत्र में पुर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेगा।समस्त भारी वाहन नई सरयू पुल से अस्पताल की ओर व काण्डा स्टैण्ड से नये सरयू पुल की ओर आवागमन पुर्ण रुप से पुराने सरयू पुल के मरम्मत कार्य के समाप्ति तक बन्द रहेगा ।नये सरयू पुल से जिला अस्पताल की ओर जाने वाले निजी चौपहिया वाहन के लिए मार्ग वन-वे रहेगा ।काण्डा स्टैण्ड से अस्पताल मार्ग की ओर किसी भी प्रकार का निजी वाहन संचालित नही होगा।ट्रामा सेन्टर से पास किसी भी प्रकार का निजी वाहन व टैक्सी वाहन खड़ा नही होगा ।अस्पताल मार्ग में किसी भी प्रकार का दोपहिया /चौपहिया वाहन खड़ा नही करेगा।सभी प्रकार के भारी वाहन कांडा स्टेण्ड के आसपास माल उतारने के लिए बाईपास का प्रयोग करेंगें। आगामी दिनों में होने वाले सरयू पुल के रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के दौरान बागेश्वर की आम जनता व व्यापार मण्डल के सभी व्यापारी अपने-अपने दो पहिया और चार पहिया वाहन भागीरथी तिराहे से अस्पताल तिराहे तक सड़क के किनारे व अपनी दुकान के आगे खड़ा ना करें। बागेश्वर पुलिस सरयू पुल के मरम्मत कार्य के दौरान सभी सम्मानित जनता अपना सहयोग करने का कष्ट करें। जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित हो सके ।