कोलकाता। झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को भारी संख्या में नगदी बरामद होने पर पश्चिम बंगाल की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार अब तक करीब 45 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं। वहीं मामले को लेकर सियासत भी गर्मा गई है।
शनिवार को हावड़ा पुलिस ने पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर नाकाबंदी कर जब एक गाड़ी रोकी गई तो उसमें झारखंड के तीन विधायक सवार थे और वाहन में भारी कैश बरामद किया गया। हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ प्रतिक्षा झाखरिया ने बताइस की पकड़े गए विधायक राजेश कश्यप, नमन दीक्षित और इरफान अंसारी हैं।
हावड़ा ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने कहा कि विधायकों से पूछताछ की जा रही है। कैश के साथ पकड़े गए अंसारी जामताड़ा से विधायक हैं, कच्छप रांची के खिजरी से विधायक और कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से कांग्रेस के विधायक हैं।