इंस्पायर फैकल्टी में चयनित हुए कपकोट के डॉ आनंद

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट तहसील क्षेत्र के मल्लादेश (फरसाली) निवासी डॉ. आनंद गिरी का चयन केंद्रीय विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग के इंस्पायर फैकल्टी के लिए हुआ है। उन्हें फैकल्टी ज्वाइन करने के लिए तीन महीने का समय मिलेगा। फैकल्टी ज्वाइन करने के बाद हर महीने 1.25 लाख रुपये समेकित वेतन और हर साल सात लाख रुपये का शोध अनुदान मिलेेगा।

डॉ. आनंद गिरी ने अल्मोड़ा से बीएससी, पंतनगर से एमएससी करने के बाद सेंटर यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला से पीएचडी की है। इंस्पायर फैकल्टी के लिए चयनित डॉ. गिरी वर्तमान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुड़की के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में नेेशनल पोस्ट डॉक्टोरल फेलो हैं। उन्हें पूर्व में शोध के लिए युवा वैज्ञानिक का पुरस्कार और सीएसआईआर की ओर से सीनियर रिसर्च फैलोशिप सम्मान मिल चुका है। उनके कार्बन मैनेजमेंट के फील्ड में अनेक शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शोध जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। उनकी उलपब्धि पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।