सीएमएस को मिली जान से मारने की धमकी, सीएमएस ने कोतवाली में दी तहरीर

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। जिला अस्पताल के सीएमएस ने एक संविदा कर्मचारी पर अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली में दी गई तहरीर में सीएमएस डॉ. विनोद कुमार टम्टा ने कहा है कि कोविडकाल में संविदा के तहत धोबी के पद पर तैनात कर्मचारी लगातार कार्य में लापरवाही बरत रहा था। 19 जनवरी को उससे स्पष्टीकरण मांगा गया था। 21 जनवरी को उसने पद से त्यागपत्र दे दिया और 23 जनवरी को क्षमा याचना करने पहुंच गया। दिन में उसने बहाल करने को प्रार्थनापत्र दिया और शाम को नशे की हालत में घर पर आकर अभ्रदता करने लगा। उसने अकेले में मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी ने ट्रामा सेंटर के सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। मना करने पर फिर अभद्रता की।
इधर, कोतवाल केएस नेगी ने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।