केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे देश के युवा सड़कों पर हैं। देश के विभिन्न राज्यों से होते हुए विरोध की आग उत्तराखंड तक भी पहुंच गई है। कुमाऊं में भी तकरीबन सभी जिलों में विरोध हो रहा है। युवा चार साल के लिए सेना में भर्ती करने की योजना का विरोध कर रहे हैं। और पुलिस की लाठी भी खा रहे हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि जिन युवाओं के लिए यह योजना बनी है जब वही इसका समर्थन नहीं कर रहे तो योजना क्या सार्थक होगी। उससे भी अधिक गंभीर बात यह है कि युवाओं युवाओं को रोजगार व बेहतर भविष्य देने के नाम योजना का विरोध करने पर युवाओं पर ही लाठियां भांजी जा रही हैं। कुमाऊं के हल्द्वानी में युवाओं पर लाठीचार्ज हुआ है। अन्य स्थानों पर भी युवा सड़कों पर है। विरोध प्रदर्शन चरम पर है। योजना को लेकर सियासत भी जमकर हो रही है। अब देखना होगा कि सरकार योजना के विरोध को देखते हुए आगे क्या कदम उठाएगी।