होंगे तुम्हारे कुछ नियम, हम तो नहीं सुधरने वाले

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए कुछ नियम कायदे होते हैं, जिनका पालन कराना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। पुलिस इन नियमों का पालन भी कराती है और लोग उन्हें मानते भी हैं। मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुलेआम नियमों की अनदेखी करना अपनी शान समझते हैं। ऐसे लोगों को कितना ही समझाओ मगर यह अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते हैं।

कुछ ऐसे ही नियम तोड़ने वाले लोग बागेश्वर बाजार में भी रोजाना दिख जाते हैं। नियमों की अवहेलना कर बाइक को मालगाड़ी बनाकर बाजार में वाहन दौड़ाने वाले ये लोग मुख्यतः बाहरी क्षेत्रों से आए कारोबारी हैं। जो बाइक के ऊपर इतना सामान लादकर ले जाते हैं कि जैसे वह बाइक ना होकर कोई मालवाहक वाहन हो। समय-समय पर पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है, लेकिन फिर भी यह नहीं सुधारते। मानो इन्होंने सोच लिया है कि आप कितने ही नियम बनाओ या लागू करवाओ हम तो नहीं सुधरेंगे। हालांकि मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल उठना लाजमी है, कि आखिर कैसे पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर यह लोग नियम तोड़ रहे हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई आखिर क्यों नहीं हो रही। हालांकि पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अभियान चला रही है। नियम नियम तोड़ते जो भी पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.