खत्म हुआ साढ़े तीन महीने का इंतजार, जिला अस्पताल में निश्चेतक तैनात हुए ‘आखिरकार’

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद जिला अस्पताल में निश्चेतक डॉ. रोहित ने तैनाती ले ली है। निश्वेतक की तैनाती होने से मरीजों को ऑपरेशन के लिए हायर सेंटर रेफर करने से निजात मिलेगी।

जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र निश्चेतक के अक्तूबर से अवकाश पर रहने से व्यवस्था चरमरा गई थी। हड्डी रोग विशेषज्ञों ने त्याग पत्र देने तक की चेतावनी दे डाली थी। बागेश्वर में भाषा सचिव ने निश्चेतक के नहीं पहुंचने की जानकारी दी गई। इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। यहां तैनात किए गए चिकित्सक को तीन दिन के भीतर तैनाती लेने के निर्देश दिए। बुधवार को डॉ. रोहित ने तैनाती ले ली है। सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा ने उन्हें ज्वाइन कराया। उन्होंने कहा कि अब लोगों को छोटे बड़े किसी भी ऑपरेशन के लिए बाहर के जिलों में नही जाना पड़ेगा।