16 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोतवाली पुलिस बागेश्वर ने होली पर्व के दृष्टिगत शांति व्यवस्था चैकिंग अभियान में कोतवाली 16 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
होली पर्व के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने, युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध शराब/ मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एसओजी बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को को प्रभारी निरीक्षक, श्री कैलाश सिंह नेगी , कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम –पोथिंग , थाना –कपकोट , जिला- बागेश्वर उम्र -40 वर्ष को 16 बोतल MC Dowells No 1 XXX RUM के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा अधिक मुनाफा कमाने के लिये शराब बेची जा रही थी। बरामद माल व गिरफ्तार अभियुक्त के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध क्रमशःकोतवाली बागेश्वर में मु0FIR No- 21/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।