आदमखोर गुलदार की दहशत,10 दिनों के भीतर तीन लोगों का बना काल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में इन दिनों आदमखोर गुलदार की धमख बड़ रही है ‌ नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक में मंगलवार को एक बार फिर गुलदार ने एक लड़की को अपना शिकार बनाया। इस ब्लॉक में 10 दिनों में गुलदार के हमले मौत की यह तीसरी घटना है।भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा में मंगलवार की शाम 5 बजे खेत में चारा काट रही लड़की पर गुलदार ने हमला कर दिया।

किशोरी का शव दो किलोमीटर दूर से बरामद किया गया। किशोरी की मौत के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। इससे पहले गुलदार ने 2 और महिलाओं को अपना शिकार बनाया था।तांडा निवासी आनंदमनि भट्ट ने बताया कि मंगलवार की शाम पांच बजे निकिता शर्मा (18) पुत्री विपिन चंद्र शर्मा खेत में चारा काट रही थी। घात लगाए गुलदार ने अचानक निकिता पर हमला कर दिया।लड़की के चिल्लाने पर परिजन शोर करते हुए दौड़े, लोगों को आते देख गुलदार लड़की को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। तब तक लड़की की जान जा चुकी थी।घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल को रवाना हो गए। 10 दिन में गुलदार के हमले मे तीसरी मौत से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।