छात्र ने पाया मुकाम, विद्यालय ने किया सम्मान

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा के पूर्व छात्र नीरज तिवारी ने वायुसेना में फ्लाइंग ऑफीसर के पद पर चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। शनिवार को विद्यालय में छात्र का शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भव्य स्वागत ‌किया और उन्हें सम्मानित किया।
 ‌विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आशा तिवारी और एजुकेशन इंडिया के ऑपरेशन हेड मोहन खिलाड़ी ने छात्र की उपलब्धि को अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी बताया। प्रधानाचार्या डॉ. तिवारी ने बताया कि नीरज ने एएफ कैट में राष्ट्रीय स्तर पर 69वीं रैंक हासिल की है। आगामी 18 जुलाई से वह हैदराबाद में प्रशिक्षण लेंगे। नीरज ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों के साथ विद्यालय के शिक्षकों को दिया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत