प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है।कुछ दिन तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। रविवार को राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश और 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ। सोमवार चार मार्च से बारिश में कुछ कमी आने की संभावना है, लेकिन छह मार्च तक कुछ जिलों में बारिश जारी रहने का अनुमान है।
छह तक राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अधिकांश स्थानों पर रविवार को बारिश और बर्फबारी हो रही है। टिहरी, देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कुछ स्थानों पर दिन में एक-दो दौर बारिश के होंगे। चार से छह मार्च के बीच उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में छह मार्च तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। साथ ही इन जिलों में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।