रेलवे ने किया ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बदलाव, होगी आसानी

ख़बर शेयर करें -

इंडियन रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के तरीके में बड़ा बदलाव किया गया है। अब टिकट बुक करते समय अपने गंतव्य स्थान का पता भरने की जरूरत नहीं होगी। इससे टिकट बुक करने में आसानी होगी और समय भी बचेगा।

कोरोना महामारी के बाद से रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते वक्त डेस्टिनेशन एड्रेस डालना जरूरी कर दिया था। कोरोना के मामलों की आसानी के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने के लिए इसे लागू किया गया था, अब कोरोना के मामलों में कमी के बाद से आईआरसीटीसी ने लोगों की सुविधा के लिए एड्रेस को फिल करने के ऑप्शन को हटाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: केजरीवाल के घर ईडी की रेड, दिल्ली के सीएम से हो रही पूछताछ, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

रेलवे ने यह फैसला लोगों की सहूलियत को देखते हुए लिया है। पहले यात्रियों को बुकिंग के दौरान पता भरने में दो से तीन मिनट का अधिक समय लगता था। अब उस समय में बचत होगी और ऑनलाइन टिकट की बुकिंग जल्द हो जाएगी।