नौ साल की ओ‌ज‌स्विनी ने पेश की अनूठी मिसाल, रेडक्रॉस पदाधिकारियों के साथ भरा नेत्रदान का शपथ पत्र

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। ‌कहते हैं परिवार का परिवेश जिस प्रकार का होता है, बच्चे भी उसी का अनुसरण करते हैं। इस बात को चरितार्थ किया है रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय की पुत्री ओजस्विनी पांडेय ने। मात्र नौ साल की ओजस्विनी ने नेत्रदान अभियान पखवाड़ा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए नेत्रदान करने का शपथ पत्र भरा। रेडक्रॉस सोसायटी की नन्हीं सदस्य की इस पहल की प्रभारी सीएमओ सहित रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने सराहना की है।


  आठ सितंबर तक चलने वाले नेत्रदान पखवाड़े और रेडक्रॉस के सहयोग से चलने वाले हस्ताक्षर अभियान का शुभांरभ सीएमओ कार्यालय बिलौना में प्रभारी सीएमओ डॉ. हरीश पोखरिया और रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह जगाती ने किया। कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डॉ. हरीश पोखरिया ने नेत्रदान का शपथ पत्र भरकर अभियान की शुरुआत की। रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह जगाती, जिल सचिव आलोक पांडेय, कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा ने नेत्रदान करने के लिए संकल्प पत्र भरा। कार्यक्रम में मात्र नौ साल की उम्र में नेत्रदान का शपथ पत्र भरकर ओजस्विनी ने बड़ा संदेश दिया। उन्होंने अन्य लोगों से भी नेत्रदान करने की अपील की। कार्यक्रम में रेडक्रॉस के मोहिउद्दीन अहमद तिवाड़ी समेत सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।