नाबालिग को वाहन देना पड़ा महंगा, पुलिस ने वाहन किया सीज 25000 का काटा चालान

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। नाबालिग को वाहन देना वाहन स्वामी को भारी पड़ गया। पुलिस ने वाहन को सीज करने के साथ ही 25 हजार रुपये का चालान भी काटा है।
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे के आदेशानुसार, नाबालिक वाहन चालकों व शराब के नशे में वाहन चलाने/यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालकों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दृष्टिगत एसआई जीवन सिंह सामंत ने थाना बैजनाथ क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान गरुड़ बाजार में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर स्कूटी संख्या UK04Z7457 को रोका। चैक करने पर पाया कि वाहन चालक मात्र 14 वर्ष का नाबालिक था। पुलिस ने मौके पर वाहन चालक के माता पिता और वाहन स्वामी को बुलाकर नाबालिग को उनके सुपुर्द किया। वाहन स्वामी का नाबालिक को वाहन देने पर 25000 रुपये का चालान कर वाहन स्कूटी को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लंबे समय से फरार वारंटी गिरफ्तार