सड़क बंद होने से पर्यटक भी फंसे
पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में आसमानी आफत का कहर देखने को मिल रहा है। मुनस्यारी के द्वालीगाड़ में अतिवृष्टि से लोहे का पुल टूट गया। पुल के टूटने से पर्यटन नगरी को जोड़ने वाली प्रमुख थल-मुनस्यारी सड़क पूरी तरह बंद हो गई है। जिससे 40 हजार से अधिक की आबादी की मुश्किल बढ़ गई है। 35 से अधिक पर्यटक भी फंस गए हैं।
मुनस्यारी के द्वालीगाड़ क्षेत्र में भारी बारिश से यहां बहने वाली गाड़ उफान पर आ गई। गाड़ के तेज बहाव से इस पर बना लोहे का पुल टूट गया, जिससे थल-मुनस्यारी सड़क पर आवाजाही पूरी तरह ठप है। पुल टूटने से पर्यटन नगरी मुनस्यारी अलग-थलग पड़ गई है। यहां 35 से अधिक पर्यटक, यात्री व माल वाहक वाहन फंसे हैं। पैदल यात्री किसी तरह जान जोखिम में डालकर उफनाई गाड़ पार कर रहे हैं, जिससे खतरा बढ़ गया है। पुल का निर्माण वर्ष 2007 में हुआ था।